Betrayal: The servant strangled his mistress the very next day after getting the job, read further what happened next.., Crime news, crime patrol, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, Mumbai top news, Mumbai crime news, Mumbai update:
दक्षिण मुंबई स्थित एक घर में नौकरी मिलने के दूसरे ही दिन नौकर ने 67 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। साथ ही लगभग तीन लाख रुपए मूल्य के हीरे और सोने के गहने लेकर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने अपने नेटवर्क के सहारे उसे कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया। उसने भागने की कोशिश में बिहार के लिए ट्रेन तक पकड़ ली थी। कौन है आरोपी, कहां का है रहने वाला, आइए जानें…
कन्हैया पंडित है नाम, बिहार के दरभंगा का है निवासी
हत्यारोपित का नाम कन्हैया कुमार पंडित है, जो बिहार के दरभंगा का रहने वाला है। उसे 11 मार्च को नौकरी पर रखा गया था और उसने अगले ही दिन 12 मार्च को घटना को अंजाम दे दिया। महिला, ज्योति शाह, नेपेंसिया रोड पर ताहनी हाइट्स में अपने घर में बिस्तर पर तब बेहोश पाई गई थी, जब उसका पति मुकेश, जो शहर में एक आभूषण की दुकान का मालिक है, उसकी कॉल का जवाब नहीं मिलने घर पहुंचा। फिर उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कन्हैया घटना के समय महिला के साथ अकेला व्यक्ति था और उसके बाद से वह लापता था।
पुलिस ने बिछाया जाल, 17 टीमें ने पकड़ा शातिर को
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय लाटकर के अनुसार जब मालाबार हिल पुलिस स्टेशन से हमारे अधिकारी मौके पर पहुंचे तो महिला मृत पाई गईं। गला घोंटने के निशान उसके शरीर पर थे। पुलिस ने कन्हैया की बड़े पैमाने पर तलाश शुरू की। इस कार्य के लिए 15 जांच टीमों को कई स्थानों पर भेजा गया। सभी प्रमुख बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों की गहन जांच की गई। उसने फोन भी बंद कर रखा था। इसलिए उसे लोकेट करने में दिक्कत भी आ रही थी। हालांकि, उसके ट्रेन से शहर छोड़ने की आशंका को देखते हुए रेलवे पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया था। आरोपी पहले ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से बिहार के लिए ट्रेन ले चुका था। हालांकि, उसे कुछ ही घंटों में रेलवे पुलिस की मदद से ट्रेन से ही गिरफ्तार कर लिया गया।