Bhajan Lal Sharma will be the new Chief Minister of Rajasthan, Rajasthan news, Jaipur news : दिल्ली से आये पर्यवेक्षकों ने विधायक दल की बैठक के बाद सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा का नाम बतौर मुख्यमंत्री घोषित कर दिया। इसके साथ ही राजस्थान में सीएम कौन के सस्पेंस से भी पर्दा उठ गया और यह नाम भी तमाम लोगों को चौंकानेवाला ही रहा है। गौरतलब है कि भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बना कर भेजा था, जिन्होंने विधायक दल की बैठक के बाद राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की है।
कयासों का दौर अब खत्म हो गया
इसके साथ ही राजस्थान में अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी कयासों का दौर अब खत्म हो गया है। सांगानेर सीट से विधायक बने भजनलाल शर्मा को भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुन लिया गया। अब शर्मा राजस्थान के नये मुख्यमंत्री होंगे। मंगलवार 12 दिसम्बर की दोपहर को तीनों पर्यवेक्षक जयपुर पहुंचे थे। उन्होंने विधायकों संग बैठक की इससे पहले केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे से वन टू वन बात की। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केन्द्रीय मंत्री राजनाथ से फोन पर बात करते रहे और फीडबैक लिया। इसके बाद हुई विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम पर सहमति बनी और उन्हें अगले मुख्यमंत्री के तौर पर नेता चुन लिया गया।
अंत तक किया सस्पेंस क्रिएट
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा आलाकमान ने जिस तरह से आखिरी समय में मुख्यमंत्री चुनाव का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था, ठीक उसी तरह राजस्थान में भी सस्पेंस क्रिएट करने में वह सफल रहे। मुख्यमंत्री का नाम चुने जाने के आखिरी पल तक बाहर किसी को भी यह अंदाजा भी नहीं था कि भजनलाल अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। वैसे, इस सस्पेंस क्रिएशन ने भाजपा के सभी 115 विधायकों के दिलों में यह उम्मीद जगा दी थी कि बंद लिफाफे में उनका नाम भी हो सकता है। बहरहाल, हुआ भी ऐसा ही कुछ, लेकिन अब चूंकि मुख्यमंत्री तो एक ही हो सकता था; सो वह भजनलाल के नाम के तौर पर सभी के सामने है।
पीएम मोदी और शाह ने फिर चौंकाया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी ने फिर चौंकानेवाला फैसला लेकर राजस्थान में पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बना दिया है। भाजपा की ओर से विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम का एलान किया है। केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में उनके नाम की घोषणा की गयी।
सांगानेर से पहली बार के विधायक हैं सीएम शर्मा
भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और पार्टी के महामंत्री हैं। विधायक दल की बैठक में भजनलाल को विधायक दल का नेता चुना गया। विधायकों ने उन्हें अपना नेता चुना। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से उन्हें चुना गया है। विधायक दल की मीटिंग से पहले नेता पर्यवेक्षकों से मिले थे। राजस्थान के नये सीएम शर्मा मूल रूप से भरतपुर के रहनेवाले हैं। संगठन में लम्बे समय से सक्रिय रहे हैं। भाजपा ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर से चुनाव लड़ाया था। पार्टी ने मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल को उम्मीदवार बनाया था। भजनलाल ने कांग्रेस के पुष्पेन्द्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से हराया था। भजनलाल शर्मा के पास 1.40 करोड़ की सम्पत्ति और देनदारी 35 लाख रुपये है। विधानसभा चुनाव में दिये गये सम्पत्ति के ब्यौरे से सम्बन्धित हलफनामे के मुताबिक, राजस्थान के नये सीएम शर्मा की नेटवर्थ में 1,15,000 रुपये नगद है। बैंक खातों में करीब 11 लाख रुपये जमा है।