Central trade associations (केंद्रीय ट्रेड संघों) ने 28 और 29 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है। यह बंद मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ बुलाया गया है। बैंकिंग, रोडवेज, बीमा और वित्तीय क्षेत्र के के कर्मचारियों ने 28 मार्च से हड़ताल शुरू कर दी है। इस बंद के कारण 2 दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं।
इनसे हड़ताल में शामिल होने की अपील
भारत बंद में टेलीकॉम, कोयला, इस्पात, तेल, पोस्टल, इनकम टैक्स, तांबा, बैंक, बीमा जैसे क्षेत्रों में यूनियनों को भी हड़ताल में शामिल होने की अपील की गई है। बताया जा रहा है कि रेलवे और रक्षा क्षेत्र की यूनियनें देशभर में सैकड़ों जगह हड़ताल के समर्थन में भारत बंद कर रही हैं।
कामकाज के लिए आवश्यक व्यवस्था
देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक समूह भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि हड़ताल के चलते बैंकिंग सर्विस पर असर पड़ सकता है। हालांकि बैंक ने यह भी कहा है कि हड़ताल के दौरान कामकाज को निपटाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की है, लेकिन संभावना जताई रही है कि बैंक के कामकाज पर सीमित असर पड़ सकता है।