Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bharat canada tension effect : कारोबारी आनंद महिंद्रा का बड़ा निर्णय, कनाडा में कम्पनी को किया बंद

Bharat canada tension effect : कारोबारी आनंद महिंद्रा का बड़ा निर्णय, कनाडा में कम्पनी को किया बंद

Share this:

National news, businessman Anand Mahindra, Bharat canada tension effect : भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा पर भी रोक लगा दी है। वजह है, भारत और कनाडा के बीच विवाद का बढ़ना। इसी बीच भारत के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने कनाडा से अपनी एक कम्पनी का कारोबार बंद करने का निर्णय लिया है। यह कनाडा के लिए झटके से कम नहीं है। इसकी जानकारी उन्होंने शेयर बाजार को भी दे दी है।

रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन को किया बंद

गुरुवार (21 सितम्बर) को महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार सब्सिडियरी कम्पनी रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन के ऑपरेशन को बंद करने का फैसला कर लिया गया है। इस कम्पनी में महिंद्रा की करीब 11.18 प्रतिशत हिस्सेदारी बतायी जा रही है। शेयर बाजार को दी जानकारी देते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा कहा कि रेसन को कॉर्पोरेशन कनाडा से 20 सितम्बर 2023 को ऑपरेशन बंद करने की मंजूरी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट मिले हैं। कम्पनी ने बताया कि इसके बाद रेसन ने अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है। वह 20 सितम्बर 2023 से कम्पनी की सब्सिडियरी नहीं है।

शेयर में 03 फीसदी की हुई गिरावट

इस निर्णय के बाद शेयर बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 03 फीसदी की गिरावट के साथ 1583.80 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर साढ़े तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 1575.75 रुपये पर दिन के लोअर लेवल पर भी गया। एक दिन पहले कम्पनी का स्टॉक 1634.05 रुपये पर बंद हुआ। वैसे कम्पनी का शेयर निफ्टी पर इस साल करीब 26 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। वहीं, एक साल में कम्पनी का रिटर्न 21 फीसदी से ज्यादा का रह चुका है। आपको बता दें कि कनाडा की कई कम्पनियों ने भी भारत में मोटा निवेश किया है। कनाडा पेंशन फंड नाम की कम्पनी ने भारत की कई कम्पनियों में इन्वेस्ट किया है। वहीं, रेसन के लिक्वीडेशन पर महिंद्रा को 4.7 कनाडा डॉलर्स मिलेंगे, जो कि भारतीय करेंसी में 28.7 करोड़ रुपये होता है।

Share this: