[auto_translate_button]

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

तंगहाली में भीष्म पितामह !’ पेट पालने के लिए बेच दिया घर, सर्जरी करने तक को नहीं थे पैसे

IMG 20231116 WA0000

Share this:

National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, actor Sunil Nagar, Ramanand Sagar serial Bhishm pitamah : सुनील नागर एक जाना-माना नाम है। उन्होंने एक समय पर रामानंद सागर के मशहूर धार्मिक शो में भीष्म पितामह का किरदार निभाया था। कुछ समय पहले तक बहुत ही बुरी हालत में थे। वह पैसों के लिए मोहताज हो गये थे। एक इंटरव्यू में अभिनेता ने स्वयं बताया था कि वह कुछ साल पहले पैसों की तंगी का शिकार हो गये थे और उनकी स्थिति बहुत ही खराब हो गयी थी।

आर्थिक मदद के लिए फैलाया हाथ

दरअसल, सुनील नागर का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरव्यू में सुनील अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। सुनील ने अपनी बुरी स्थिति के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि कोरोना काल में उनकी हालत इतनी खराब हो गयी थी कि उन्हें आर्थिक मदद के लिए लोगों के आगे हाथ फैलाना पड़ा था। उस समय उनके पास न तो पैसे थे और न ही कोई काम था।

कई महीनों तक नहीं भरा किराया

‘5 महीने से किराया नहीं दिया है’ वीडियो में सुनील नागर बता रहे हैं। ‘मैंने दिसम्बर 2019 से कोई काम नहीं किया है। इसलिए, मुझे अपना पेट पालने के लिए अपनी सारी बचत किराये और रोजाना के खर्चों का भुगतान करने में खर्च करनी पड़ी है। जिस फ्लैट में मैं अभी रह रहा हूं, उसका मैंने पिछले 5 महीने से किराया नहीं दिया है। शुक्र है, मालिक बहुत समझदार है और वह जानता है कि जैसे ही मैं काम करना शुरू करूंगा, सारा किराया दे दूंगा।’

सर्जरी तक के नहीं थे पैसे

सुनील नागर ने अपनी हालत के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि डॉक्टर ने मुझे सर्जरी कराने की सलाह दी। लेकिन, मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया, क्योंकि इसमें पैसे की जरूरत थी। मैंने डॉक्टर से कहा, ‘मेरे लिए सर्जरी कराना सम्भव नहीं है, क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं हैं। सर्जरी में मुझे लगभग 70-80,000 रुपये का खर्च आयेगा और मैं इतना खर्च नहीं कर सकता। सुनील नागर की स्थिति अब पहले से ठीक है। फिलहाल, वह अब टीवी शो ‘काशी विश्वनाथ’ में काम कर रहे हैं, जो दूरदर्शन पर आता है।

सुनील नागर का दमदार अभिनय

रामानंद सागर के मशहूर धार्मिक टीवी शोज ‘श्री कृष्णा’, ‘ओम नमः शिवाय’, ‘महाबली हनुमान’, ‘कुबूल है’ में सुनील नागर एक्टिंग कर चुके हैं। इसके अलावा वह ‘चतुर सिंह टू स्टार’ नामक फिल्म का भी हिस्सा रहे चुके हैं। सुनील नागर ने अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनायी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates