National News Update, Kerala, , Coast, 2500 Kg Narcotic Drugs Seized : केरल तट के पास भारतीय जलक्षेत्र में एक जहाज से नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने संयुक्त अभियान में करीब 12,000 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 2,500 किलोग्राम मादक पदार्थ मेथामफेटामाइन सीज किया है। यह देश में मेथामफेटामाइन की सबसे बड़ी जब्ती है। इस मामले में एक पाकिस्तानी नागरिक को को हिरासत में लिया गया है। एनसीबी के उप महानिदेशक (आपरेशन) संजय कुमार सिह ने शनिवार को कहा कि यह कार्रवाई “आपरेशन समुद्रगुप्त” के तहत की गई।
कहां के लिए थी यह खेप
एनसीबी ने नौसेना के साथ संयुक्त अभियान में “मदर शिप” से मादक पदार्थ को बरामद किया। यह खेप अफगानिस्तान से भारत, श्रीलंका और मालदीव के लिए थी। “मदर शिप” बड़ा जहाज होता है, जो पाकिस्तान और ईरान के आसपास मकरान तट से अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न नावों को मादक पदार्थ वितरित करता है। नौसेना ने मेथामफेटामाइन के 134 बोरे, पाकिस्तानी नागरिक, नाव और कुछ अन्य वस्तुओं को केरल के कोच्चि में मट्टनचेरी घाट पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंपा है।