National News Update, New Delhi NIA Raid, Gangster Terror Link: बुधवार की सुबह से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की बड़ी कार्रवाई की खबर मिल रही है। गैंगस्टर-टेटर लिंक मामले में जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 6 राज्यों में 122 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
स्थानीय अपराधियों से साठगांठ कर रहे आतंकी
जिन राज्यों में यह एक्शन लिया गया है, उनमें शामिल हैं – हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश। एनआईए को पता चला है कि आतंकी संगठन देश में एक बार फिर अपनी जड़ें जमाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने स्थानीय अपराधियों से साथ सांठगांठ की है। इस साजिश का अहहम हिस्सा फंडिंग भी है।
जिन स्थानों पर छामेपारी हो रही है, उनमें करीब 60 अकेले पंजाब में हैं। इससे पहले फरवरी माह में भी एनआईए ने राष्ट्रव्यापी छापेमारी को अंजाम दिया था।
21 फरवरी को 70 जगहों पर हुई थी छापेमारी
इससे पहले 21 फरवरी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना और उनके सहयोगियों से जुड़े 70 से अधिक स्थानों पर देश भर में छापेमारी की गई थी। छापे दिल्ली और उसके आसपास और राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में मारे गए थे।