Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिना लाइसेंस मीट प्लांट चलाने वाले फरार पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिना लाइसेंस मीट प्लांट चलाने वाले फरार पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

Share this:

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति बुधवार को कुर्क कर ली गयी। एक प्रकरण में दर्ज मुकदमें में याकूब कुरैशी अपने परिवार के साथ फरार चल रहे हैं। पुलिस के नोटिस और कोर्ट के आदेश के बावजूद तीनों में से कोई अभी तक पेश नहीं हुआ था। इसी के चलते यह कार्रवाई मेरठ पुलिस प्रशासन ने की। पुलिस बल की मौजूदगी में सराय बहलीम स्थित उसकी पांच करीब करोड़ रुपये कीमत की कोठी को कुर्क किया गया। कोठी में आलीशान फर्नीचर वह शानो-शौकत  देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान है। इस कार्रवाई के बाद हापुड़ रोड स्थित याकूब का 100 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के मीट प्लांट को भी कुर्क कर लिया गया।

31 मार्च 2022 से फरार है याकूब कुरेशी

हापुड़ रोड स्थित याकूब कुरैशी की अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर 31 मार्च की रात्रि एमडीए, पुलिस, प्रशासन समेत कई विभागों की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान मीट प्लांट में पांच करोड़ रुपये की अवैध मीट पकड़ी गई थी। यह फैक्टरी बिना लाइसेंस के चल रही थी और इसमें अवैध रूप से मीट का कारोबार किया जा रहा था। पुलिस ने याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान, मैनेजर मोहित त्यागी समेत 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से ही याकूब कुरैशी अपने परिवार समेत फरार है।

कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती थी

एमडीए ने उसकी मीट फैक्टरी पहले ही सील कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी सराय बहलीम स्थित कोठी को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की। बुधवार को एएसपी कैंट चंद्रकांत मीणा, सीओ किठौर अमित राय, सीओ रुपाली राय, सीओ कोतवाली अनरविंद चौरसिया, विवेक नरेश कुमार की अगुवाई में याकूब की कोठी को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात की गई।

कुर्की के दौरान परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था 

कुर्की की कार्रवाई के दौरान पुलिस को याकूब की कोठी में एसी और पंखे चलते मिलें। परिवार का कोई सदस्य मौके पर नहीं मिला। केवल नौकर और एक रिश्तेदार कोठी में मिले जबकि ड्रॉइंग रूम में टेबल पर कपों में चाय मिली तो डीप फ्रिजर में मीट तथा खाने-पीने वस्तुएं मिलीं। बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से कुछ देर पहले ही याकूब का परिवार वहां से फरार हुआ। पुलिस को कोठी के अंदर कई कमरों में ताले लगे मिले। कुर्की की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। याकूब कुरैशी का हापुड़ रोड पर अलीपुर जिजमाना गांव में स्थित मीट प्लांट का क्षेत्रफल 13 हेक्टेयर है। इस जगह की कीमत 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है। एएसपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि कोठी के बाद याकूब के मीट प्लांट को कुर्क किया गया। इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके बाद भी आरोपितों के गिरफ्तार नहीं होने पर उन पर इनाम घोषित किया जाएगा।

Share this: