अपारदर्शी तरीके से कॉरपोरेट्स से धन जुटायेगी भाजपा
National news, National update, New Delhi news, new Delhi news : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी.चिदम्बरम ने सोमवार को चुनावी बांड मुद्दे पर मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा ने अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है कि वह अपारदर्शी तरीके से बड़े कॉरपोरेट्स से धन जुटायेगी। उन्होंने कहा कि इसका उत्तर डिजिटल लेन-देन के माध्यम से छोटे दानदाताओं से पारदर्शी क्राउड-फंडिंग है। चिदंबरम ने कहा, चुनावी बांड मामले की सुनवाई की पूर्व संध्या पर भाजपा ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं। भाजपा अपारदर्शी, गुप्त और षड्यंत्रकारी तरीके से बड़े कॉपोर्रेट्स से धन जुटायेगी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा, इसका उत्तर रिकॉर्ड करने योग्य डिजिटल लेन-देन के माध्यम से छोटे दानदाताओं से पारदर्शी क्राउड-फंडिंग है।
आज मामले की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
उनकी टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट द्वारा पांच-न्यायाधीशों के संविधान पीठ की संरचना को अधिसूचित करने के बाद आयी है, जो चुनावी बांड योजना के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर प्रकाशित वाद सूची के अनुसार सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाला पीठ 31 अक्टूबर को मामले की सुनवाई करेगा। इसमें न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, बी.आर. गवई, जे.बी. पारदीवाला और मनोज मिश्रा शामिल हैं। 16 अक्टूबर को, सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 145(4) के सम्बन्ध में उठाये गये मुद्दे के महत्त्व को देखते हुए याचिकाओं को पांच-न्यायाधीशों के संविधान पीठ को भेजने का फैसला किया था।