Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा : 30 हजार लोगों को देंगी रोजगार, इसके लिए आयोजित करवाएंगी जॉब फेयर

ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा : 30 हजार लोगों को देंगी रोजगार, इसके लिए आयोजित करवाएंगी जॉब फेयर

Share this:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में बड़ी घोषणा की है। यहां स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा की 30 हजार लोगों को बंगाल सरकार जल्द नौकरी देगी। इसके लिए जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार और नौकरी मिले। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने 30 हजार लोगों के लिए नौकरियां सृजित की हैं।

आईटीआई और पॉलिटेक्निक से कौशल प्रशिक्षण करने वालों को मिलेगी नौकरी

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बंगाल सरकार उन लोगों के लिए नौकरियों की व्यवस्था करने जा रही है, जिन्होंने आईटीआई और पॉलिटेक्निक से कौशल प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल प्राथमिक शिक्षा में देश का अव्वल राज्य है। राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के बारे में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल की प्रतिभा सबसे अधिक है। उच्च शिक्षा में जादवपुर विश्वविद्यालय सबसे आगे है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे ग्रेजुएशन कर अमेरिका चले गए हैं। एक गुजारिश है कि अगर सभी बाहर जाएंगे तो देश में कौन रहेगा। मातृभूमि को मत भूलना। इस भूमि पर वापस आ जाओ। यह मिट्टी आपको जो दे सकती है वह कोई और नहीं दे सकता।

केंद्र सरकार की कमियां गिनाईं

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सिर्फ 10 वर्षों में 30 विश्वविद्यालय, 51 नए कॉलेज, 14 मेडिकल कॉलेज, 262 आईटीआई, 16 पॉलिटेक्निक, सात हजार नए स्कूल और दो लाख से अधिक अतिरिक्त कक्षाएं स्थापित की गई हैं। ममता ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 100 दिनों के काम के लिए पैसा छह महीने से बंद है। यूजीसी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में आवास योजना को भी बंद कर दिया गया है। यह पैसा यहां से छीन लिया गया है। राजनीतिक कारणों से आर्थिक रूप से अवरुद्ध किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने नेताजी इंडोर स्टेडियम से स्वस्थ हुए मानसिक रोगियों के पुनर्वास के लिए ”प्रत्या हाफ-वे होम” व सत्येंद्रनाथ टैगोर सिविल सर्विसेज स्टडी सेंटर का भी शुभारंभ किया

Share this: