National News Update, New Delhi, Railway Gives More Discount In Ticket Price To These People Of India : भारतीय रेलवे (Indian Railways Train Ticket Rules ) देश के हर प्रकार के नागरिकों का जरूरत के हिसाब से ख्याल रखता है। टिकट बुकिंग में विशेष नागरिकों को 75 प्रतिशत तक की भी छूट दी जाती है।
25 से 75% तक की छूट
रेलवे के नियमों के अनुसार, आज के समय में दृष्टिबाधित, दिव्यांगजन और दिमागी रूप से कमजोर लोगों को रेलवे टिकट में छूट (Indian Railways Train Ticket Rules ) देता है। इन्हें जनरल कोच से लेकर स्लीपर और थर्ड एसी कोच के किराए में भी 75 प्रतिशत की छूट मिलती है। यदि फर्स्ट एसी और सेकंड एसी में टिकट बुक कराई जाती है तो उसमें 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। यह छूट राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में किराए पर 25 प्रतिशत तक मिलती है। साथ ही उनके साथ सफ़र करने वाले व्यक्ति यानी एस्कॉर्ट को भी किराए पर उतनी ही छूट दी जाती है।
इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी मिलती है छूट
इसके अलावा अन्य कई बीमारियां भी हैं, जिनके मरीजों को ट्रेन के सफ़र में छूट मिलती है। ऐसी कई बीमारियां भी हैं, जिनके मरीजों को ट्रेन के किराए में छूट मिलती है और साथ ही उनके साथ यात्रा कर रहा व्यक्ति भी छूट पाने का हकदार होगा।
इन रोगों के मरीजों को छूट
हार्ट के मरीज,कैंसर,किडनी ,टीबी ,थैलेसिमिया,किडनी,ऑस्टोमी,अप्लास्टिक एनीमिया, हीमोफीलिया के मरीज और
एड्स।