Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भाजपा को बंगाल में बड़ा झटका, टीएमसी में शामिल हुए बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह

भाजपा को बंगाल में बड़ा झटका, टीएमसी में शामिल हुए बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह

Share this:

पश्चिम बंगाल भाजपा को रविवार को बड़ा झटका लगा है। भाजपा सांसद अर्जुन सिंह रविवार को विधिवत रूप से एक बार फिर टीएमसी में शामिल हो गए। वह अपने विधायक बेटे पवन सिंह के साथ टीएमसी में शामिल हुए हैं। अर्जुन सिंह वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के समय तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। 

ममता के मंत्री मल्लिक ने पहले ही दे दिया था संकेत

उधर उत्तर 24 परगना के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष और ममता कैबिनेट में मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने उनके तृणमूल में वापसी के संकेत देते हुए कहा था कि तीन सालों बाद अर्जुन वापस आ रहे हैं। उन्हें जाना ही नहीं चाहिए था। खबर है कि वह अपने बेटे पवन सिंह के साथ तृणमूल में वापसी करेंगे। इधर, कोलकाता रवाना होने से पहले उन्होंने ममता बनर्जी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि तृणमूल में ममता बनर्जी के शब्द आखरी होते हैं। तृणमूल में वापसी का पुख्ता संकेत देते हुए अर्जुन सिंह ने कहा कि बचपन से ही तृणमूल में रहकर राजनीति किया हूं। वहां ममता बनर्जी के आदेश ही आखरी आदेश होते हैं।

मुकुल राय के कहने पर भाजपा में शामिल हुए थे

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की शिकस्त के बाद तृणमूल कांग्रेस से पार्टी में आए कई नेता घर वापसी कर चुके हैं। अर्जुन सिंह मूल रूप से मुकुल रॉय के कहने पर भाजपा में आए थे लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद वह भी तृणमूल में वापसी कर चुके हैं। ऐसे में अर्जुन के भी पार्टी में वापसी के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। सबसे पहले उन्होंने जूट इंडस्ट्रीज को लेकर केंद्र के खिलाफ हमला बोला। उसके बाद प्रदेश नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया और केंद्रीय नेतृत्व को भी सवालों के घेरे में खड़ा करने लगे थे। उन्हें मनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कोशिश की थी लेकिन खबर है कि कोई लाभ नहीं हुआ है।

Share this: