There was a conspiracy going on to murder BJP leaders, at the last moment the police arrested the Maulvi, Gujarat breaking news, Surat breaking news, Surat crime news : यह अत्यंत दुखद पहलू है कि धर्म या किसी संगठन विशेष को केंद्र में रखकर नेताओं या कार्यकर्ताओं की हत्या की साजिश रची जाए, मगर गुजरात के सूरत में ऐसा ही हुआ है। सूरत पुलिस ने 27 साल के ज्ञव्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति पर भाजपा नेताओं और एक दक्षिणपंथी संगठन के नेता की हत्या की कथित साजिश रचने का आरोप लगा है। आरोपी की पहचान मौलवी सोहेल अबुबक्र तिमोल के रूप में हुई है, जो एक धागा फैक्ट्री में प्रबंधक के रूप में काम करता था। वह मुस्लिम बच्चों को इस्लाम पर निजी ट्यूशन भी देता था।
गुजरात के गृहमंत्री बोले
मुस्लिम मौलवी की गिरफ्तारी पर राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह मौलाना बीजेपी नेताओं और तीन हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा था। वे व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान में अपने आकाओं के संपर्क में थे। हथियार लाए जा रहे थे और रुपये की सुपारी दी गई थी। 1 करोड़ बने, कांग्रेस को वोटों की खातिर ऐसे मौलानाओं का बचाव करना बंद करना चाहिए।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति व्हाट्सएप ग्रुप पर लोगों को जोड़ रहा है। ये व्यक्ति इस व्हाट्सएप ग्रुप पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और चुनाव के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वाली सामग्री पोस्ट कर रहा है। इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और तिमोल को गिरफ्तार किया।
एक करोड रुपए की पेशकश
सूरत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनुपम सिंह गहलोत ने कहा, ‘आरोपी मौलवी सोहेल अबुबक्र तिमोल ने पाकिस्तान और नेपाल के अपने आकाओं के साथ मिलकर हिंदी टीवी समाचार चैनल के मुख्य संपादक, भाजपा के तेलंगाना विधायक राजा सिंह और पार्टी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकी दी थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘तिमोल के मोबाइल चैट से पता चला कि वह अपने पहले लक्ष्य हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा को मारने के लिए पाकिस्तान और नेपाल के लोगों के साथ एक करोड़ रुपये की सुपारी देने और पाकिस्तान से हथियार खरीदने की साजिश रच रहा था। हिरासत के बाद, हमें उसके मोबाइल फोन में कई आपत्तिजनक सामग्री मिली, जिसमें उपदेश राणा की हत्या के लिए 1 करोड़ रुपये की पेशकश भी शामिल थी। इसके लिए वह लगातार पाकिस्तान और नेपाल के व्यक्तियों/नंबरों के संपर्क में था।’