National News Update, New Delhi, RBI, Circulation Of 2000 Note Will Not Circulate In Market : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को एक बड़ा और अहम फैसला किया है। देश में मौजूद सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है। रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अनुसार अब आरबीआई 2 हजार रुपए के नोट वापस ले लेगा। हालांकि यह नोट लीगल टेंडर रहेंगे, मतलब यह कि यह एक वैधानिक मुद्रा बनी रहेगी।
बैंकों को पब्लिक को नहीं करना है जारी
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें, हालांकि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। आरबीआई ने बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपए के नोट जारी करने से रोकने की सलाह दी है। शुक्रवार को एक सर्कुलर में केंद्रीय बैंक ने कहा कि 30 सितंबर 2023 से पहले सभी 2,000 रुपये के नोटों को बदलना होगा।