Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए अब कोई एज बार यानी उम्र सीमा नहीं रह गई है। पहले उसकी उम्र सीमा 65 साल थी, जिसे इंश्योरेंस रेग्युलेटर इरडा (IRDAI) ने समाप्त कर दिया है। इरडा ने हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर को व्यापक बनाने और लोगों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पॉलिसी खरीदने की 65 साल की एज लिमिट को खत्म कर दिया है। इसका मतलब यह है कि अब लोग अगर 65 की उम्र के बाद भी नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना चाहते हैं, तो वह ऐसा कर सकते हैं। इस नए नियम को 1 अप्रैल से लागू कर दिया गया है।
बच्चे अधिक उम्र में भी माता-पिता के लिए खरीद सकते हैं इंश्योरेंस पॉलिसी
इसका फायदा उन बच्चों को भी होगा जिनके मां-बाप 65 की उम्र को पार कर चुके हैं। अब वह चाहें तो अपने माता-पिता के लिए अलग नई हेल्थ पॉलिसी भी खरीद सकते हैं। इरडा ने जहां 65 की उम्र सीमा को हटाया है, वहीं इसकी जगह कोई नई उम्र सीमा नहीं तय की है। इससे अब किसी भी उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना आसान होगा। ये देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अस्पताल के अप्रत्याशित खर्चों से बचाने में मदद करेगा।
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को सुविधा
इरडा के गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक अब बीमा कंपनियां देश में बच्चों से लेकर स्टूडेंड, कामकाजी आबादी, महिला, पुरुष, उम्रदराज लोगों और वरिष्ठ नागरिकों इत्यादि हर आयुवर्ग के लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पेश कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इरडा ने बीमा कंपनियों से ऐसे लोगों के लिए भी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी डिजाइन करने के लिए कहा है, जिन्हें पहले से कोई बीमारी है। हालांकि इसमें कैंसर, हार्ट या किडनी फेल होने अथवा एड्स जैसी गंभीर बीमारी वाले मरीजों को पॉलिसी जारी करने से मना किया गया है।
आयुष से इलाज पर मिलेगा अनलिमिटेड कवरेज
दूसरी ओर अधिक प्रीमियम वाली पॉलिसी के लिए बीमा कंपनियां ग्राहकों को ईएमआई का ऑप्शन दें। आयुष (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) से इलाज कराने पर कवरेज की कोई सीमा नहीं होनी चाहिए, ये बीमा कवरेज के बराबर ही होगा। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।