Indian railway news : तीन साल के बाद कोलकाता में हो रही दुर्गा पूजा को लेकर हर और उत्साह देखा जा रहा है। मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 3 साल से दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार दुर्गा पूजा में लोगों की उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रात भर ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। सप्तमी से लेकर नवमी तक रात में करीब 20 अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलायी जाएंगी।
रातभर 20 अतिरिक्त ट्रेनें दौड़ेंगे कोलकाता में
पूर्व रेलवे अनुसार इस दुर्गा पूजा में सप्तमी से लेकर दसवीं तक रात भर सियालदह से दमदम, रानाघाट, सियालदह से बनगांव, रानाघाट से सियालदह और बनगांव से सियालदह के लिए ट्रेनें चलायी जाएंगी। इसके अलावा हावड़ा से बंडेल, हावड़ा से बर्दवान, शेवड़ाफुली से तारकेश्वर, बर्दवान से हावड़ा एवं बंडेल से हावड़ा के बीच विशेष लोकल ट्रेनें चलायी जाएंगी। हावड़ा से बंडेल लोकल रात 12.45 बजे और रात 1 बजे, बर्दवान मेन लाइन शाखा में 1.51 बजे चलेगी। बंडेल से ट्रेन रात 11 बजे और साढ़े 11 बजे, बर्दवान से रात साढ़े 11 बजे हावड़ा गामी ट्रेन रवाना होगी। हावड़ा से कॉर्ड लाइन की ट्रेन रात 1.15 बजे, बर्दवान से रात साढ़े 10 बजे कॉर्ड लाइन की ट्रेन रवाना होगी। कुल मिलाकर इस दुर्गा पूजा में 20 अतिरिक्त लोकल ट्रेनें कोलकाता में रात भर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएंगी।