नई दिल्ली में अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों को घर दिए जाने की खबरों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिरे से खारिज कर दिया है। इस बाबत मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा कि हाल के दिनों में यह खबर फैली थी कि रोहिंग्याओं को सरकार रहने के लिए फ्लैट देने जा रही है। यह खबर पूरी तरह से गलत है। सरकार ने अभी तक ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया है। अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली के बक्करवाला में फ्लैट्स दिए जाने की सूचना पूरी तरह से गलत है। हालांकि बुधवार को ही केंद्रीय आवास मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर फ्लैट्स दिए जाने की बात कही थी।
डिपोर्टेशन होने तक डिटेंशन सेंटर में ही रहेंगे शरणार्थी
गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने हमें प्रस्ताव दिया था कि रोहिंग्या को नई लोकेशन पर शिफ्ट किया जाए। लेकिन, हमने निर्देश दिया कि अवैध रोहिंग्या को अभी वहीं रहने दिया जाए, जहां में रह रहे हैं। रोहिंग्या शरणार्थियों की डिपोर्टेशन (निर्वासन) की बातचीत अभी चल रही है। कोई फैसला होने तक उन्हें डिटेंशन सेंटर में ही रखा जाएगा। दिल्ली सरकार ने उन जगहों को डिटेंशन सेंटर घोषित नहीं किया, जहां अवैध रोहिंग्या को रखा गया है। हमने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को तुरंत ऐसा करने का निर्देश दिया है।