Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बड़ा फैसला : अपनी सारी संपत्ति दान करेगा यह कारोबारी, गरीबों की शिक्षा और स्वास्थ्य करेंगे खर्च

बड़ा फैसला : अपनी सारी संपत्ति दान करेगा यह कारोबारी, गरीबों की शिक्षा और स्वास्थ्य करेंगे खर्च

Share this:

UTTAR PRADESH MURADABAD NEWS, Big decision: This businessman will donate all his wealth, will spend on the education and health of the poor : उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के जाने-माने कारोबारी, शिक्षाविद् व समाजसेवी डा. अरविंद गोयल ने अप्रत्याशित और चौंकाने वाला निर्णय लिया। वे अपनी सारी संपत्ति दान करेंगे। वह चाहते हैं कि इस संपत्ति का उपयोग उत्तर प्रदेश के गरीबों की  शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च हो। फिलहाल वह अपने पास एक ही मकान रखेंगे जिसमें वहां रहेंगे। एक अनुमान के मुताबिक उनके पास करीब 100 करोड़ की संपत्ति है। उनकी गिनती मुरादाबाद के टॉप 10 कारोबारियों में होती है। संपत्ति दान की प्रक्रिया डीएम मुरादाबाद की देखरेख में पूरी की जाएगी। 

पूरा जीवन देश और समाजसेवा में लगाना चाहते हैं

इस मामले को लेकर कारोबारी अरविंद गोयल ने सोमवार की शाम जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात भी की थी। गोयल चाहते हैं कि समाज में कोई भी गरीब और बेसहारा व्यक्ति शिक्षा और चिकित्सा से वंचित न रहे। वह अब अपना बचा हुआ पूरा जीवन देश और समाजसेवा को ही समर्पित करना चाहते हैं। पिछले कुछ वर्षों से वह समाजसेवा कार्यों में लगातार हाथ बंटा भी रहे हैं। 

38 गांवों को ले चुके हैं गोद

इस घोषणा से पहले से ही डा. अरविंद गोयल ने मुरादाबाद के 38 गांव गोद ले चुके हैं। वहां के सरकारी स्कूलों में फर्नीचर और कंप्यूटर लगवाने के अलावा अन्य मदद करते हैं। इन गांवों के जरूरतमंदों की दवा की व्यवस्था वही करते हैं। उनके 150 से अधिक स्कूल देशभर में संचालित हो रहे हैं। कुछ चिकित्सालय संचालित हैं। इनसे होने वाली आय के बड़े हिस्से को समाजसेवा में लगाते हैं। संपत्ति की पूरी सूची और इसकी कीमत का आकलन 19 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएगा। इसके पूरे होते ही सरकार के नाम संपत्ति कर दी जाएगी। समाजसेवी अरविंद गोयल के दो पुत्र और एक पुत्री हैं, जिनका कारोबार अलग है। अरविंद गोयल को मुरादाबाद के शीर्ष 10 व्यवसायियों में माना जाता है। 

कई अनाथ आश्रम व मुफ्त शिक्षा केंद्र खोल चुके हैं

देश के कई शहरों में डा. अरविंद गोयल की मदद से अनाथ आश्रम, वृद्धा आश्रम के साथ ही निश्शुल्क शिक्षा केंद्र संचालित हैं। उनके काम को देखते हुए देश के चार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े आइफा अवार्ड समारोह में भी वह तीन बार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं। महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान के साथ ही सचिन तेंदुलकर ने उनके कार्यों की सराहना की। 

Share this: