West Bengal news : एसएससी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने चार्जशीट में कई चौंकाने वाली जानकारी दी है। जेल की सजा काट रहे बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के पास केवल पश्चिम बंगाल में ही संपतिया नहीं हैं, बल्कि इन दोनों के नाम पर थाईलैंड में भी करोड़ों रुपए की संपत्तियां हैं। दोनों ने थाईलैंड में भी भारी पैमाने पर संपत्ति अर्जित की है। प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट के अनुसार पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनके रिश्तेदारों ने थाईलैंड में जमीन खरीदी है।
रियल स्टेट में कई जगह किया गया है निवेश
ईडी के सूत्रों के अनुसार अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी के घर से मिले दस्तावेजों से यह साबित हो गया है कि वे कई बार थाईलैंड के दौरे पर जा चुके हैं। हालांकि दिल्ली की टीम ने चार्जशीट में दावा किया कि आरोपी ने आपा यूटिलिटी सर्विस नाम की कंपनी के जरिए रियल एस्टेट में कई जगह निवेश किए हैं। इसका स्वामित्व पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के पास है। ईडी को इस बात का संदेह है कि थाईलैंड में संपत्ति को आपा यूटिलिटी सर्विस कंपनी के जरिए भी खरीदा गया होगा। ईडी के अनुसार पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के साथ स्नेहमय दत्ता नाम का शख्स कई विदेश यात्राओं में साथ गया था। ईडी की चार्जशीट में स्नेहमय दत्ता के बयान का जिक्र है। उसने ईडी की टीम को बताया था कि पार्थ चटर्जी के खर्चे पर वे थाईलैंड गए थे। ईडी का मानना है कि उस दौरे में स्नेहमय की भूमिका महत्वपूर्ण थी।