Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बड़ा खुलासा: कोयला तस्करी में गिरफ्तार किए गए लोगों ने अदालत में खोला राज, कहा – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को थी मामले की जानकारी

बड़ा खुलासा: कोयला तस्करी में गिरफ्तार किए गए लोगों ने अदालत में खोला राज, कहा – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को थी मामले की जानकारी

Share this:

पश्चिम बंगाल के चर्चित कोयला तस्करी मामले में गिरफ्तार लोगों ने अदालत में बड़ा राज खोल दिया है। इन लोगों ने  दावा किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कोयले की चोरी और तस्करी के बारे में पूरी जानकारी थी। बुधवार को सीबीआई ने लगातार पूछताछ के बाद ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के पांच अधिकारियों और दो अन्य सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया था। इसमें पूर्व और वर्तमान जनरल मैनेजर भी शामिल हैं। वर्तमान जनरल मैनेजर का नाम तन्मय दास है। गुरुवार को इन सभी को कोर्ट में पेश किया गया। 

कोयला तस्करी की जानकारी देने के लिए प्रशासन को भेजे गये थे करीब 500 पत्र

अदालत में दास के अधिवक्ता ने दावा किया कि इसके पहले राज्य प्रशासन को करीब 500 से अधिक चिट्ठियां भेजी गई हैं जिनमें कोयले की चोरी और तस्करी के बारे में जानकारी दी गई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी पत्र भेजकर इस बारे में जानकारी दे दी गई थी। बावजूद इसके प्रशासन की मदद से यह तस्करी का कारोबार बेरोकटोक होता रहा।

कोयला तस्करी का मामला 13 सौ करोड़ का 

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल का कोयला तस्करी का मामला कम से कम 13 सौ करोड़ रुपये का है। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की भी संलिप्तता संदिग्ध है और आरोप है कि उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी के बैंकॉक स्थित खाते में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है। इस बारे में रुजीरा और अभिषेक से भी धन शोधन मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं।

Share this: