कोलकाता, 10 जुलाई (हि.स.)। केंद्र की मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात दी है। बंगाल वासियों के लिए चिरप्रतिक्षित सियालदह मेट्रो स्टेशन परियोजना का शुभारंभ 11 जुलाई को हो जाएगा। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को पश्चिम बंगाल की बहुप्रतीक्षित सियालदह मेट्रो स्टेशन का उदघाटन करेंगी। हालांकि स्मृति ईरानी एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल पहुंच गई हैं। रविवार को उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हावड़ा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हावड़ा के सरत सदन में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ सांगठनिक बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश भाजपा में महिला सशक्तिकरण के सहारे जान फूंकने की भरपूर कोशिश की। 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनका पश्चिम बंगाल दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री व राज्यपाल को मेट्रो रेलवे ने भेजा आमंत्रण
सोमवार को केन्द्रीय मंत्री बहुप्रतीक्षित सियालदह मेट्रो स्टेशन का उदघाटन करेंगी। मेट्रो रेल के अधिकारियों की मानें तो उदघाटन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा राज्यपाल जगदीप धनखड़, सांसद सुदीप बनर्जी, विधायक नैना बनर्जी और स्थानीय प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रण भेजा गया है। उम्मीद है कि सियालदह मेट्रो स्टेशन के उदघाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहेंगी, क्योंकि इस परियोजना को उन्होंने ही रेल मंत्री रहते हुए अनुमति दी थी।