National news : दिल्ली सरकार के एक सीनियर प्रशासनिक अधिकारी पर अल्मोड़ा में नाबालिग से छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बाबत राजस्व पुलिस ने पीड़िता का बयान भी दर्ज कर लिया हैं। सोमवार की देर शाम एक नाबालिग अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया के कार्यालय आई। उसने एडीएम को बताया कि एवी प्रेमनाथ व उनकी पत्नी मजखाली स्थित डांडा-कांडा गांव में प्लीजेंट वैली फाउंडेशन स्कूल और एक एनजीओ चलाते हैं। प्रेमनाथ पहले से ही मुझ पर गलत नजर रखते थे। चार माह पूर्व प्लीजेंट वैली में उसने मेरा शोषण और उत्पीड़न किया। पटवारी से शिकायत करने की कोशिश की लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद डीएम और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई।
एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए
पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने राजस्व पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपित एवी प्रेमनाथ के विरुद्ध छेड़छाड़, आइटी और पाक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली। मंगलवार को राजस्व पुलिस टीम ने पीड़िता के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बयान दर्ज कराया। आरोपित दिल्ली सरकार में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद पर तैनात है।