Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Fulfill Dreams : आइए, शुरू कीजिए  सपनों का सफर, सस्ते में बनाइए अपना घर, पाइए SBI का बड़ा ऑफर

Fulfill Dreams : आइए, शुरू कीजिए  सपनों का सफर, सस्ते में बनाइए अपना घर, पाइए SBI का बड़ा ऑफर

Share this:

Big Offer For You, SBI Home Loan : State Bank of India यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI), जो कि भारत का सबसे बड़ा बैंक समूह है, 4 अक्टूबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक अपने होम लोन पर 15 से 30 आधार अंक (0.15 से 0.30 फीसदी) तक की छूट दे रहा है। यह इसका फेस्टिव सीजन ऑफर है। एसबीआई के होम लोन की ब्याज दरें इस समय पर 8.55 फीसदी से 9.05 फीसदी के बीच हैं। मगर, बैंक के खास ऑफर के तहत कम दरों पर होम लोन पेश किया जा रहा है। अब जानिए, रियायती दरें कितनी हैं।

ऑफर के बाद ब्याज दरें 

ऑफर के तहत एसबीआई की रियायती ब्याज दरें 8.40 फीसदी से 9.05 फीसदी तक हैं। एक और ऑफर यह है कि एसबीआई की तरफ से दिए जाने वाले रेगुलर और टॉप-अप होम लोन पर इस समय कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी। हालाँकि आपका सिबिल स्कोर कम ब्याज दर और मनचाही ईएमआई प्राप्त करने के लिए बहुत मायने रखता है। यानी आपके सिबिल के आधार पर ही ये तय की जाएंगी।

चेक करें ऑफर की डिटेल

 फ्लेक्सीपे, एनआरआई, नॉन-सैलेरीड, प्रिविलेज/शौर्य, अपोन घर इत्यादि जैसे नियमित होम लोन के लिए बैंक उधारकर्ताओं को ऑफर के तहत 800 से या इससे अधिक सिबिल पर 8.40 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दे रहा है। यह सामान्य दर से 15 आधार अंक कम है, जो कि 8.55 फीसदी है।

Share this: