UP Update News, Varanasi, Allahabad High Court Decision To Continue Gyan Vapi Mosque ASI Survey : वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। हाईकोर्ट ने परिसर में हो रहे ASI के सर्वे को जारी रखने का आदेश दिया है। मुस्लिम पक्ष की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को तुरंत लागू करने का आदेश भी दिया है। अब अदालत के फैसले के बाद ज्ञानवापी में सर्वे तुरंत शुरू होगा।
मुस्लिम पक्ष जाएगा सुप्रीम कोर्ट
हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अब मुस्लिम पक्ष अपनी अपील को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगा। मुस्लिम पक्ष के वकील हुजैफा अहमदी ने कहा है कि हमारे पास सुप्रीम कोर्ट में जाने का ऑप्शन है, हमारी उम्मीद अभी बाकी है। हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कोर्ट के फैसले पर बयान दिया है कि अदालत ने सर्वे को मंजूरी दी है। एएसआई ने अपना हलफनामा दे दिया है और अदालत का आदेश आ गया है, ऐसे में अब कोई सवाल नहीं बनता है।