Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

लोकसभा चुनाव की तिथियों को लेकर बड़ा अपडेट, कल दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोकसभा चुनाव की तिथियों को लेकर बड़ा अपडेट, कल दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Share this:

Big update regarding Lok Sabha election dates, Election Commission will hold press conference tomorrow at 3 pm, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : चुनाव आयोग (ECI) कल दोपहर यानी शनिवार को अपराहन 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा। भारतीय चुनाव आयोग ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश व आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तिथियों का भी एलान करेगा। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार 2024 के आम चुनाव और कुछ राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग ने 16 मार्च को अपराहन 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करने का फैसला किया है। इस बार लोकसभा चुनाव सात से आठ चरणों में होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

जरूरी प्रक्रियाएं दिसंबर 2023 में पूरी हुईं

इससे पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कहा था कि निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा और लोगों से मिली प्रतिक्रिया के बाद लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ या अलग-अलग कराने पर फैसला करेगा। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने में विलंब को लेकर हो रही आलोचना को भी सीरियस से खारिज किया और कहा था कि परिसीमन और  आवश्यक विधायी प्रक्रियाएं दिसंबर 2023 तक ही पूरी हुई हैं। आगामी संसदीय चुनावों की तैयारियों का आकलन करने के लिए जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे की समाप्ति से पहले उन्होंने मीडिया से कहा था कि जरूरी प्रक्रियाएं दिसंबर 2023 में पूरी हुईं और अभी मार्च का महीना है। थोड़ा और इंतजार कर लीजिए। व्यवस्था दुरुस्त करने के बाद ही चुनाव कराए जाएंगे।

Share this: