Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BIHAR : सीतामढ़ी में बम ब्लास्ट कर सीमेंट व्यवसायी के घर से लूटी 40 लाख की संपत्ति, पूरे परिवार को बनाया…

BIHAR : सीतामढ़ी में बम ब्लास्ट कर सीमेंट व्यवसायी के घर से लूटी 40 लाख की संपत्ति, पूरे परिवार को बनाया…

Share this:

Bihar में सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज प्रखंड के मरपा सिरपाल बसबिट्टा में 2 मार्च की देर रात डकैतों ने बम विस्फोट कर सीमेंट व्यवसायी पुनीत लाल दास के घर भीषण डकैती की। डकैतों ने पिस्टल के बल पर घरवालों को बंधक बना लिया और करीब एक घंटे तक लूटपाट की। इस दौरान चौकीदार ने हल्ला किया तो दहशत फैलाने के लिए बम ब्लास्ट भी किया। लूटपाट के बाद डकैत नेपाल की ओर भाग निकले। गृहस्वामी पुनीत लाल दास ने बताया कि डकैतों ने नगदी सहित करीब 40 लाख से अधिक की संपत्ति लूटी है।
नेपाल में प्रवेश कर गए डकैत

सूचना मिलते ही मेजरगंज थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, एसआई रामाशंकर सिंह, रीगा सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद, कन्हौली थाना अध्यक्ष, क्यूआरटी व टेक्निकल सेल प्रभारी सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसबी के खोजी कुत्ता की मदद से व घर से लूटे गए दो मोबाइल के लोकेशन के आधार पर घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर नेपाल के बलरा गांव के समीप तक पुलिस पहुंची।
3 मार्च की सुबह बैरगनिया से एसएसबी डॉग स्क्वॉयड टीम बुलाई गई। बसबिट्टा कैंप इंचार्ज गोविंद लाल, स्थानीय थाना के एसआई रामाशंकर सिंह, प्रदीपकुमार सशस्त्र जवानों के साथ करीब दो घंटे तक गहन छानबीन की। इस दौरान नेपाल बॉर्डर से करीब 200 गज दूर भारतीय क्षेत्र में अचानक एक बम विस्फोट हुआ। पुलिस आशंका जता रही है कि भागने के क्रम में डकैतों का बम गिर गया होगा।
बताया जा रहा है कि खोजी कुत्ता नेपाल सीमा तक पहुंचा पर अधिकारियों ने सीमा से ही वापस लौटा लिया। इससे आशंका है कि डकैती को अंजाम देकर डकैत नेपाल में प्रवेश कर गए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।

Share this: