बिहार में पटना से भोजपुर जा रहे एक परिवार की बोलेरो गाड़ी नहर में डूब गई। कार में भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना के वरुणा गांव के रहने वाले सरोज पासवान का परिवार सवार था। कार अरवल सदर थाना क्षेत्र के 10 नंबर नहर के समीप हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा घुसी। इस कार में सरोज पासवान के अलावा उनकी पत्नी और 14 माह के दो जुड़वा बच्चे गौरव और गौतम सवार थे। कार को ड्राइवर चला रहा था। सरोज की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी। इस हादसे में दोनों जुड़वा मासूम बच्चों की मौत हो गई। कुछ लोगों ने हादसा होते देखा तो शोर मचाया। सरोज पासवान को दो जुड़वा बेटों के अलावा तीन साल की एक बेटी है। हालांकि बेटी हादसे के वक्त कार में नहीं थी।
नहर में था छाती तक पानी
मिली जानकारी के अनुसार अरवल सदर थाना क्षेत्र में अरवल-पटना रोड पर 10 नंबर नहर के समीप सोमवार की अल सुबह एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद नहर में जा घुसी। इस हादसे के बाद पुलिस ने दोनों मासूमों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। नहर में छाती भर पानी था, जिसमें गाड़ी जाकर फंस गई।
हादसे के बाद भाग निकला ड्राइवर
बताया जा रहा है कि अरवल बार्डर के समीप चालक को अचानक झपकी लग गई, जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे नहर में जा घुसी। उस वक्त बोलेरो सवार पति-पत्नी और उनके बच्चे सो रहे थे। अचानक नींद खुली। बच्चों पर नजर पड़ी तो हादसे में उनकी मौत हो चुकी थी। माता-पिता ने शोर मचाना शुरू किया। उसी वक्त पुलिस की गश्ती गाड़ी गुजर रही थी, शोर सुन पुलिस वाले पहुंचे। आनन-फानन सभी को गाड़ी से बाहर निकला। गाड़ी में तेजी से पानी भर रहा था। चालक पहले ही गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है।