Bihar में खगड़िया जिले के बखरी बस स्टैंड के निकट 26 फरवरी को एक बार फिर दो जिंदा बम मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इलाके में दहशत का आलम छा गया। बताया जा रहा है कि जब पुलिस गश्त में गई थी तो स्थानीय लोगों ने जलकुंभी में बम रखे होने की सूचना दी। जब पुलिस गड्ढे के पास पहुंची तो जलकुंभी के ऊपर दो बम रखे थे। पुलिस समझदारी से दोनों बम को बरामद कर थाना लाई और एक पानी भरे बाल्टी में रख दिया।
थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई है। प्राथमिकी के आलोक में दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। घटना की जांच जारी है।
24 February के बम धमाके में 13 लोग हुए थे जख्मी, अभी 3 का चल रहा इलाज
गौरतलब है कि 24 फरवरी को बखरी बस स्टैंड के पास चार बम धमाके में 13 लोग जख्मी हो गए थे। इसमें तीन गंभीर रूप से घायलों का भागलपुर में इलाज चल रहा है। दूसरी ओर नगर पुलिस ने बम विस्फोट मामले में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दोनों सदर अस्पताल में इलाजरत घायलों को देखने के लिए पहुचे थे। इसी दौरान चंदन सदा एवं गोविंद सदा को मामले के अनुसंधानकर्ता बीरबल कुमार ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि चंदन सदा व गोविंद सदा ने रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर बम धमाका किया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।