RJD (राष्ट्रीय जनता दल) के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के पूर्व जल संसाधन मंत्री जगदानंद सिंह के छोटे पुत्र अजीत सिंह जेडीयू में शामिल होंगे। 12 अप्रैल को जेडीयू प्रदेश कार्यालय में होनेवाले कार्यक्रम में अजीत सिंह पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य और उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर अजीत सिंह जदयू में शामिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि जगदानंद सिंह के बड़े पुत्र सुधाकर सिंह राजद से विधायक हैं। इसे कहते हैं अजब सियासत की गजब चाल।
नीतीश से प्रभावित हैं अजीत
जेडीयू में शामिल होने से पहले अजित सिंह ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा है कि बचपन से ही वे नीतीश के कामकाज को देख रहे हैं और उनसे काफी प्रभावित हैं। इसलिए बिना शर्त जेडीयू में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश से सीखने को उनको काफी कुछ मिलेगा।