Bihar, Araria, its crime act : कानून को हाथ में लेकर किसी भी प्रकार का आरोप लगाकर किसी की इस तरह बेरहमी से पिटाई करना एक जुर्म है। अन्याय है। सजा देना हमारी अदालत का काम है। आप किसी आरोपी को पुलिस के हवाले कर सकते हैं, लेकिन किसी भी तरह का एक्शन उसके खिलाफ लेने का अधिकार आपके पास नहीं है, लेकिन बिहार के अररिया से इस तरह की घटना सामने आई है, जो कई सवाल खड़े करती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अररिया में युवक को खूंटे से बांधकर पीटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक को खूंटे से बांधा गया है और चारों तरफ ग्रामीण बैठे हुए हैं। एक शख्स उस युवक को डंडे से बुरी तरह पीट रहा है। युवक अपने आप को निर्दोष बताकर छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन, किसी ने एक न सुनी। वहां पिटाई देखकर छोटे बच्चे डर से रोने लगे। यह मामला नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा के अचरा लक्ष्मीपुर का बताया जा रहा है।
शदीशुदा महिला को भगाने का आरोप
जानकारी के अनुसार, यह मामला फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा गांव के लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 11 का है। युवक की पहचान महेश कुमार यादव, अचरा वार्ड नंबर 11 के निवासी के रूप में हुई है। युवक पर विवाहिता के ससुराल से भगाने का आरोप लगा है। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी लगी तो पंचायत बुलाई गई। पंच ने युवक को दोषी मानते हुए खूंटे से बांधकर पिटाई करने की सजा सुनाई। इसे देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण जुट गए। विवाहिता भी युवक को पिटाई खाते चुपचाप देखती रही। इस दौरान वहां मौजूद किसी ने अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है। पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है।