Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BIHAR : पटना के बेउर जेल में बाहुबली MLA अनंत सिंह की दिखी दबंगई, 2 की जगह 9 सेवादार, मोबाइल भी…

BIHAR : पटना के बेउर जेल में बाहुबली MLA अनंत सिंह की दिखी दबंगई, 2 की जगह 9 सेवादार, मोबाइल भी…

Share this:

Bihar(बिहार) की जेलों में 6 April को पुलिस और प्रशासन की कई टीमों ने छापेमारी की। इस दौरान बिहार की राजधानी पटना की बेउर जेल में बंद बाहुबली MLA अनंत सिंह की दबंगई दिखाई दी। उनके पास से मोबाइल तो मिला ही, यह भी पता चला कि विधायक ने 2 की जगह 9 सेवादार रखे हैं। प्रशासन ने मोबाइल बरामद होना गंभीर मामला मानते हुए वार्डन को सस्पेंड कर दिया है। बेउर जेल अधीक्षक पर भी तलवार लटक गई है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। डीएम के अनुसार विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मोबाइल बरामदगी का नया केस भी दर्ज किया जाएगा।

100 पुलिसकर्मियों के साथ डीएम और एसपी ने की छापेमारी

पटना की बेऊर जेल में दोपहर 12 बजे करीब 100 पुलिसकर्मियों के साथ डीएम एसएसपी के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की। जेल में बड़ी संख्या में पुलिस और अफसरों को देखते हुए खलबली मच गई। पुलिस ने एक एक वार्ड में चेकिंग शुरू कर दी। कई बड़े अपराधियों के वार्ड भी खंगाले गए। इस दौरान अनंत सिंह के वार्ड और सामानों की जांच शुरू हुई तो उनके बैग से मोबाइल फोन बरामद हुआ। इस बारे में मौके पर मौजूद बंदीरक्षकों से अफसरों ने पूछा तो उन्हें सांप सूंघ गया। कोई कुछ भी नहीं बोल सका।

सीतामढ़ी और छपरा में गांजा, चिलम और चाकू भी मिला

सीतामढ़ी और छपरा जेल में मोबाइल के साथ गांजा, चिलम और चाकू भी बरामद हुआ। प्रतिबंधित सामान की बरामदगी के लिए दोषी बंदियों के साथ ही जेलकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। केंद्रीय के साथ मंडल और उपकारा की तलाशी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में की गई।

Share this: