Bihar के मुजफ्फरपुर में चार अप्रैल को मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव काउंसिल यानी विधान परिषद (MLC) का चुनाव होने वाला है। प्रशासनिक और पुलिस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में सदर थाना क्षेत्र स्तिथ भगवानपुर के भामानगर स्थित एक खंडहर मकान में गोलियों का जखीरा बरामद होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं। उक्त मकान से 35 गोलियां बरामद की गई है।
पुलिस ने किया जब्त
एक सफेद रंग के झोले में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने इसे जब्त तो कर लिया है। लेकिन, अंदर ही अंदर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर इतनी मात्रा में गोलियों की खेप लेकर किसने वहां छुपाई थी। सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्रा ने इसकी जांच की। पता लगा कि उक्त खंडहर मकान बालेश्वर प्रसाद का है। जो दूसरे नए मकान में रहते हैं। उक्त खंडहर मकान छोड़े हुए उन लोगों को करीब 15 वर्ष हो चुके हैं। वहां किसी का आना-जाना नहीं है। चारों तरफ झाड़ियां हैं।
खंगाले जाएंगे CCTV फुटेज
SSP जयंतकांत ने सदर थानेदार को इस मामले की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया है। इलाके में लगे सभी CCTV खंगालने को कहा है, ताकि पता लगे कि कौन गोलियों की खेप लेकर वहां ठिकाना लगाने पहुंचा था। इसके अलावा मकान मालिक से भी पूछताछ करने का निर्देश दिया है। बता दें कि जब्त गोलियां 3.15 बोर की हैं। ये गोली आमतौर पर लाइसेंसी रायफल में इस्तेमाल होती है। लेकिन, इसे कौन लेकर आया था। इससे क्या करने की साजिश थी। इन सभी सवालों का जवाब खोजने में पुलिस जुट गई है।