Bihar (बिहार) में भागलपुर के बिहपुर विधानसभा से भाजपा विधायक ई. शैलेंद्र 12 जून को नरेंद्र मोदी के 8 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाने खरीक के लोकमानपुर गांव पहुंचे थे। वहां विधायक जी को आक्रोशित ग्रामीणों के ग़ुस्से का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक उन्हें बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया।
गौरतलब है कि जिस क्षेत्र में विधायक जी उपलब्धि गिनाने के लिए पहुंचे थे, उस क्षेत्र की जनता हर वर्ष बाढ़ और कटाव का दंश झेलती है। इस बार भी अब तक कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं हो सका। इससे आक्रोशित लोगों ने विधायक जी को घेर कर बंधक बनाया। इतना ही नहीं, उनका एक फोन भी जब्त कर लिया।
विधायक जी ने खुद दी जानकारी
विधायक ने पहले इसकी जानकारी खुद फेसबुक पर पोस्ट कर जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने बयान देते हुए बताया कि हम मोदी सरकार के आठ साल की उपलब्धियों को लेकर व आगामी 13 जून को भागलपुर में होने वाले कार्यक्रम की सूचना देने लोक मानपुर पहुंचे थे, लेकिन कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर लोगों में आक्रोश था और उन्होंने मुझे नजरबंद कर दिया। बहुत दुख है कि जनता ने मुझे नजरबंद किया है। मैंने इस क्षेत्र के कटाव का मामला विधानसभा में भी रखा था।