होम

वीडियो

वेब स्टोरी

BIHAR:नीतीश सरकार का बड़ा एलान, अब मुफ्त में होगी जमीन की रजिस्‍ट्री

IMG 20220319 WA0011

Share this:

बिहार में जमीन की कीमत आसमान छू रही है। साधारण व्यक्ति के लिए यहां जमीन खरीदना बड़ा मुश्किल काम है। दूसरे राज्यों से तुलना करें तो यहां की जमीन कई गुना ज्यादा कीमती है। जमीन खरीदने के बाद बिहार में निबंधन शुल्‍क और स्‍टांप शुल्‍क भी बहुत ज्यादा है। इसलिए नीतीश सरकार ने राज्‍य में जमीन की लागत कम करने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने विशेष प्रयोजन के लिए जमीन खरीदने पर निबंधन और स्‍टांप शुल्‍क पूरी तरह माफ करने का फैसला किया है।

निबंधन और स्टांप शुल्क पूरी तरह माफ

राज्य में उद्योगों के लिए सस्ती भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब औद्योगिक जमीन के लिए निबंधन व स्टांप शुल्क पूरी तरह माफ कर दिया गया है। औद्योगिक क्षेत्र या उससे बाहर उद्योगों की स्थापना के प्रयोजन से लीज, बिक्री या ट्रांसफर की गई जमीन पर निबंधन व स्टांप शुल्क में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी है। सरकार के इस कदम से उद्योगों के लिए जमीन की लागत में कमी आएगी।

विभागीय अपर मुख्य सचिव केके पाठक के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार बियाडा को सरकार द्वारा आवंटित भूमि के निबंधन पर अब स्टांप व निबंधन शुल्क नहीं देना होगा। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के अंदर या बाहर की ऐसी कोई भी जमीन जिसका इस्तेमाल निजी निवेशकों के द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए होगा, उसके दस्तावेजों के निबंधन पर स्टांप शुल्क माफ कर दिया गया है।

नई इकाइयों को ही सुविधा मिलेगी

बिहार की नीतीश सरकार के इस नए निर्णय का लाभ केवल नई इकाइयों को ही मिलेगा। इसके साथ निजी निवेशकों को सौ प्रतिशत निबंधन व स्टांप शुल्क में छूट का लाभ तभी मिलेगा जब उनका निवेश प्रस्ताव राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद (एसआइपीबी) से स्टेज-एक क्लियरेंस प्राप्त हो। निबंधन व स्टांप शुल्क के अलावा भू-स्वामी रजिस्ट्रीकरण शुल्क, प्रतिलिपि शुल्क एवं कंप्यूटरीकृत निबंधन के लिए लिया जाने वाला सेवा शुल्क नियमानुसार लिया जाएगा।

उद्योग विभाग के प्राधिकार पत्र पर मिलेगी छूट

अधिसूचनानुसार निजी निवेशकों को छूट का लाभ केवल पहले संव्यवहार में लीज, बिक्री या ट्रांसफर के दस्तावेजों पर प्राप्त होगा। इसके लिए उद्योग विभाग के द्वारा भूमि का विवरण एवं लोकेशन के साथ निवेशकों के नाम से प्राधिकार पत्र निर्गत होगा, जिस पर छूट दी जाएगी। इसके बाद के चरणों पर छूट प्रभावी नहीं होगी। इसके अलावा अगर निवेशक राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नीतियों का अक्षरश: पालन नहीं करता है, तो दी गई छूट की राशि निवेशक से उद्योग विभाग के द्वारा वसूल की जाएगी। यह अधिसूचना 31 मार्च, 2025 तक प्रभावी होगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates