Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BIHAR : बिहार को मिला पहला नॉन कॉमर्शियल ब्लड बैंक, नीतीश कुमार ने किया उदघाटन

BIHAR : बिहार को मिला पहला नॉन कॉमर्शियल ब्लड बैंक, नीतीश कुमार ने किया उदघाटन

Share this:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में प्रदेश का पहला नॉन कॉमर्शियल ब्लड बैंक का उदघाटन किया। यह बल्ड बैंक सरकारी तो नहीं है, लेकिन सरकारी दर पर पीड़ितों को खून देगा। सरकारी ब्लड बैंक की तरह थैलेसीमिया, हेमोफीलिया, ए प्लास्टिक एनीमिया और एचआई संक्रमितों को पूरी तरह से मुफ्त में ब्लड दिया जाएगा। सामान्य लोगों के लिए प्रोसेसिंग के लिए वही पैसा लिया जाएगा जो सरकारी ब्लड बैंक में सरकार ने निर्धारित किया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने समिति का जताया आभार

ब्लड बैंक के शुभारंभ के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मां वैष्णो देवी सेवा समिति का आभार है। सीएम का एक ब्लड बैंक का उदघाटन करना मायने रखता है। समिति ने अपनी पहचान बनाई है।यह राज्य का 102 वां ब्लड बैंक है। साथ ही प्रदेश का पहला नॉन कमर्शियल ब्लड बैंक है। यह बड़ी उपलबधि है। यहां ऐसी मशीन है जो राज्य के चुनिंदा ब्लड बैंक में है। इस मौके पर सुशील कुमार मोदी, अशोक चौधरी, लल्लन कुमार सर्राफ भी मौजूद रहे। मां वैष्णो देवी कटरा से मुख्य पुजारी हृदयानंद गिरि और स्वामी नरेश चंद को भी उद्घाटन समारोह में बुलाया गया था।

उम्दा सोच

मां वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार के सदस्यों का कहना है कि मानवता की सेवा के लिए 2009 में समिति बनी और पिछले 12 सालों में आर्थिक रूप से कमजोर 488 सामूहिक शादियों, रक्तदान और नेत्रदान के जरिए लोगों की लगातार सेवा की जा रही है। मानवता के लिए तत्पर मां वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार का कहना है कि इस काम में लोगों का तन-मन -धन से दिल से सहयोग मिला है। इसके साथ मानवता की सेवा के लिए स्थापित मां ब्लड सेंटर को भी अब जनता की सेवा में चालू कर दिया गया है। इस दौरान भगवती जागरण का भी आयोजन किया गया।

Share this: