Bihar(बिहार) के गोपालगंज जिले के श्रीपुर ओपी पुलिस ने यूपी से बिहार आ रही कार की जांच के दौरान 6 मार्च को बड़ी संख्या में नोटों के बंडल पकड़े। इसके साथ तीन लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया बरामद नोटों की गिनती श्रीपुर ओपी में स्टेट बैंक के कर्मियों द्वारा मशीन से की जा रही है। करीब डेढ़ करोड़ रुपये की गिनती की चुकी है।
रुपयों के हैं दर्जनों बंडल
हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि श्रीपुर पुलिस भागीपट्टी-समऊर -बथुआ बाजार सड़क पर वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान एक कार आती दिखी। पुलिस ने जब गाड़ी को रोक कर जांच की तो उसमें सीट के नीचे से रुपये के दर्जनों बंडल बरामद किए गए। कार पर तीन लोग सवार थे। पुलिस की पूछताछ में कार पर सवार तीनों ने बताया कि वे यूपी के खलीलाबाद से रुपये लेकर सारण जिले के मशरक जा रहे थे। अभी यह पता नहीं चल सका है कि बरामदरुपएये की खेप किसकी थी व कार पर सवार लोग लेकर कहां जा रहे थे। पुलिस पूछताछ कर रही है।