बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काफिले में शामिल एक गाड़ी रविवार को घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी का अगला टायर ब्लास्ट करने से यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना में में गाड़ी पर सवार एक जवान घायल हो गया। उसे स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना के बड़े अस्पताल पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान हादसे की चर्चा पूरे जिले में रही। इसके चलते अधिकारी काफी परेशान रहे। मालूम हो कि रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़, बख्तियारपुर सहित आसपास के गांवों में अपने परिचितों और पुराने दोस्तों से मुलाकात करने गये थे। इस दौरान वे आम लोगों से भी वह लगातार मिलते जा रहे थे।
बख्तियारपुर में हुआ हादसा
बख्तियारपुर थाना अंतर्गत मोगलपुरा गांव के समीप फोरलेन पर मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल अग्निशामक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में वाहन पर सवार एक जवान घायल हो गया। घायल फायर ब्रिगेड कर्मी की पहचान बबलू कुमार के रूप में की गई है। उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है। बबलू ने बताया कि वह रविवार को मुख्यमंत्री के एस्कार्ट में अग्निशामक वाहन लेकर बेलछी जा रहा था। बख्तियारपुर के समीप गाड़ी का अगला टायर ब्लास्ट हो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया।
कुछ देर तक गाड़ियों का परिचालन रुका
मुख्यमंत्री का काफिला बाढ़ से निकलते ही पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से उच्चपथ पर परिचालन को कुछ समय के लिए रोक दिया। इससे उच्चपथ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं। सीएम का काफिला आगे निकलते ही परिचालन फिर से शुरू हो गया। इस दौरान लगे जाम की वजह से उच्चपथ पर वाहन रेंगते रहे, जबकि छोटे-छोटे वाहनों के चालक दूसरे रूट से निकलते रहे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जगह-जगह पुलिस मुस्तैद रही। स्थानीय लोगों में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर काफी खुशी रही।