Bihar (बिहार) के सिवान में MLC चुनाव समाप्त होने के बाद साथियों के साथ मीटिंग कर अपने गांव जा रहे निर्दलीय प्रत्याशी रईस खां के काफीले पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुअल गांव स्थित एसएच 89 पर हुई थी। इस मामले में अब मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा समेत 8 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी की सूचना है।
इन पर दर्ज किया गया है केस
इस मामले में प्रतापपुर गांव निवासी पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब, सराय ओपी के चाप गांव निवासी मो. अफताब, नगर थाना क्षेत्र के नया किला नवलपुर निवासी भुट्टू मियां उर्फ भुट्टू पिस्टल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव निवासी पूर्व मुखिया शाबिर मियां, एमएचनगर थाना क्षेत्र शेखपुर निवासी सह शेखपुरा पंचायत के मुखिया पति डब्ल्यू खां, महुवल गांव निवासी आजाद अंसारी, महुअल निवासी आसिफ सिद्दीकी व यूपी के मउ जिला निवासी चव्वनी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।