Bihar (बिहार) के छपरा में एक दरोगा जी ₹50000 घूस ले रहे थे। निगरानी ने ठीक समय पर उन्हें ऐसे दबोचा कि वह सन्न रह गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रभाकर भारती को निगरानी विभाग गिरफ्तार कर पटना ले आई। गिरफ्तारी 23 जून की शाम में हुई। पुलिस अवर निरीक्षक प्रभाकर भारती पर एक मामले में एकपक्षीय बर्ताव करने का आरोप लगा है। इस मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं। गिरफ्तारी सारण जिला के मढ़ौरा से हुई है। प्रभाकर भारती मढ़ौरा में बतौर अवर निरीक्षक तैनात थे। उनको 50 हजार नकद के साथ-साथ एक्सयूवी 500 का मोटर पार्ट्स घूस लेते गिरफ्तार किया गया।
मिली थी शिकायत
परिवादी द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक प्रभाकर भारती के खिलाफ शिकायत की गई थी। इसके बाद निगरानी विभाग शिकायत की सत्यता पर कार्रवाई करने गई थी। सत्यता स्थापित करने के बाद छापेमारी कर रंगे हाथ पुलिस अवर निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया।