Bihar (बिहार) में 18 से 59 साल तक के लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज मुफ्त में लगेगा। इस पर होने वाला खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। इसके लिए 1314 करोड़ 15 लाख की स्वीकृति राज्य कैबिनेट ने दी है। इनमें से 583 करोड़ 43 लाख बिहार आकस्मिकता निधि से जारी करने की भी स्वीकृति दी गई है। राज्य सरकार के इस फैसले से करीब छह करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 18 अप्रैल को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 26 प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गई।
पहले से इन्हें फ्री मिल रहा बूस्टर डोज
गौरतलब है कि 60 साल और उससे ऊपर और फ्रंटलाइन कर्मियों को बूस्टर डोज पहले से ही नि:शुल्क दिया जा रहा है। अब राज्य सरकार ने 18 से 59 साल के लोगों के लिए बूस्टर डोज को फ्री कर दिया है। बिहार में अबतक नौ लाख 88 हजार 056 व्यक्तियों को कोरोना टीके की बूस्टर डोज दिया जा चुका है। वर्तमान में बूस्टर डोज हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को मुफ्त में दिया जा रहा है।
कैबिनेट के योग्य महत्वपूर्ण फैसले
1- सभी राशन कार्डधारियों को 5 लाख तक इलाज मुफ्त स्वीकृति।
2- मुंगेर और मोतिहारी में नये मेडिकल कॉलेज बनाने को मंजूरी।
3- 146 व्यवसाय अनुदेशकों की नियुक्ति को भी स्वीकृति।