Bihar में नीतीश सरकार एक-एक कर भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इस क्रम में 27 फरवरी को निशाने पर आए शराब माफिया के एक मददगार थानेदार। जानकारी मिल रही है कि इस रक्त थानेदार पर राज्य की इकोनामिक ऑफेंस यूनिट यानी आर्थिक अपराध शाखा (EOU) ने शिकंजा कस दिया है। उसके चार ठिकानों पर एक साथ टीम रेड कर रही है और जानकारियां जुटा रही है। इस थानेदार का नाम है संजय कुमार है। वह वर्तमान में वैशाली थाने में पदस्थ है। छापेमारी की कार्रवाई जारी है और अगले कई घंटों तक चलती रहेगी।
ADG ने की कार्रवाई की पुष्टि
वैशाली थाना, वैशाली में थानेदार का घर, पटना के रूपसपुर थाना के तहत अभिमन्यु नगर स्थित कश्यप ग्रीन सिटी के ब्लॉक-C का फ्लैट नंबर-701 और औरंगाबाद जिले में रफीगंज थाना के तहत हाजीपुर मुहल्ला में स्थित पैतृक घर में छापेमारी की जा रही है। ADG नैयर हसनैन खान ने इस कार्रवाई पुष्टि की है। थानेदार के काले कारनामों के बारे में EOU ने मद्य निषेध प्रभाग को पहले ही जानकारी दे दी है।
26 फरवरी को दर्ज हुई प्राथमिकी
बताया जा रहा है कि वैशाली के थानेदार संजय कुमार के खिलाफ लगातार शराब माफिया का साथ देने की बातें सामने आ रही थी। EOU तक यह भी बात पहुंची कि सरकारी कुर्सी पर बैठकर थानेदार जमकर भ्रष्टाचार कर रहा है। उस पर अपने इलाके में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की जिम्मेदारी है, जबकि थानेदार उनकी मदद कर रहा है। शराब माफिया को उसका संरक्षण मिला हुआ है। इसके एवज में वह माफिया से वह मोटी कमाई कर रहा है।