मोतीहारी के रामगढ़वा थानाक्षेत्र के पचखौडी टोला गांव के समीप एक रिफाइन गोदाम में रविवार देर रात अचानक आग लग गई। इस घटना में करोड़ों रुपये के खाद्य तेल जलकर स्वाहा हो गया। उक्त गोदाम रक्सौल नगर परिषद् के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश गुप्ता की है। उनका रिफाइन का कारोबार नेपाल से लेकर देश के कई राज्यों में है। गोदाम में खाद्य तेल के साथ मैदा एवं अन्य एफएमसीजी उत्पादों का भंडारण किया गया था। जिसमें बीती रात शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से सब जलकर राख हो गये। एक अनुमान के मुताबिक आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है। देर रात लगी आग की भयावहता का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि आग पर काबू पाने में लगभग सात दमकल की गाड़ियों को पांच घंटे से ज्यादा का समय लगा।
कैसे हुई आगजनी की घटना
गोदाम रक्सौल के एक बड़े व्यवसाई की बताई जा रही। जो भारत मे रिफाइन सप्लाई के लिए नेपाल से रिफायन लाकर गोदाम में स्टॉक किया था।
उसी गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख लोगो ने शोर मचाया। बाद में आग की सूचना पर तत्काल फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आग की लपटें इतने तेज थी कि फायर बिग्रेड के गार्ड को आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया। चारों तरफ सिर्फ आग का गुब्बारा नजर आ रहा था। कड़ी मश्कत के बाद अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग को नियंत्रित कर लिया गया। लेकिन रिफाइन जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण पता नहीं चल पाया है।