अगर आज के युग में कोई आपसे कहे की खेत सोने का सिक्का उगल रहा है तो आप जरूर चौक जाएंगे। लेकिन आप चौंकिए मत यह शत प्रतिशत सही बात है।
बिहार के बक्सर जिले के सोनबरसा ओपी क्षेत्र अंतर्गत गिरधर बरांव के जिस खेत से शनिवार को सोने के सिक्के निकल रहे थे। उसे पुलिस घेराबंदी कर लगातार निगरानी कर रही है। इस बीच बक्सर प्रशासन द्वारा पुरातत्व विभाग को दी गई सूचना के बाद रविवार को विभाग के तकनीकी विशेषज्ञ ने गांव में पहुंचकर खेत का निरीक्षण करने के साथ ही बरामद सिक्कों का अध्ययन किया। विभाग की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुरातत्व विभाग की टीम जांच में जुटी
इस बारे में सोनबरसा ओपी प्रभारी प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि शनिवार की सुबह ही पुरातत्व विभाग के वरीय तकनीकी विशेषज्ञ डा.हर्ष रंजन ने गिरधर बरांव के उस खेत का बेहद बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों से मिट्टी के नमूने एकत्र कर अलग-अलग पैकेटों में पैक कर अपने साथ ले गए। विशेषज्ञ ने सोनबरसा ओपी में जब्त कर रखे गए तीनों सिक्कों का भी बेहद बारीकी से अध्ययन करने के साथ ही उसका तकनीकी विश्लेषण किया और सारा रिपोर्ट तैयार कर अपने साथ वरीय अधिकारियों को देने के लिए लेते गए। ओपी प्रभारी के अनुसार विशेषज्ञ ने कहा कि खेत से एकत्र मिट्टी के नमूनों का रसायनिक विश्लेषण कर खेत के अंदर की स्थिति का पता लगाया जाएगा, उसके बाद पुलिस को भी आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट की कापी भेजी जाएगी।
खेत की कोड़ाई के दौरान मिले सोने के सिक्के
बताते चलें कि बीते रविवार को गिरधर बरांव निवासी हरिहर साह के आलू के खेत की कोड़ाई करने के दौरान गांव के धनेश्वर महतो को एक चमचमाता सिक्का मिला। सिक्का को ध्यान से देखने पर सोना प्रतीत होते ही उन्होंने और कोड़ाई की तो सोने का दूसरा सिक्का मिल गया। वहीं एक महिला को एक के बाद एक कर लगातार तीन सिक्के मिल गए। बताया जाता है कि महिला के पास मौजूद सिक्के को परखने के लिए गांव के ही एक युवक ने उसे स्वर्ण कारोबारी से जांच कराने के बाद 28 हजार में बेच दिया।
खेत कोड़ने को उमड़ पड़ी ग्रामीणों की भीड़
कुछ ही पल में यह खबर पूरे गांव में फैल गई और सोने का सिक्का लेने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच गांव के एक अन्य युवक को भी जमीन कोड़ने के बाद एक सिक्का मिल गया। इसकी सूचना सोनबरसा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने खेत को कब्जे में लेते हुए चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए पुलिस का पहरा बैठा दिया। जमीन से मिले सिक्कों की बरामदगी के क्रम में उसे तीन सिक्के मिलने के साथ ही वरीय पदाधिकारी को घटना से अवगत कराते हुए पुरातत्व विभाग को सर्वेक्षण के लिए सूचना दी गई। बताया जाता है कि बरामद किए गए सिक्के बेहद प्राचीन प्रतीत हो रहे हैं, जिसकी जांच के बाद ही उसके काल का पता चलेगा।