Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BIHAR : भागलपुर में हेवी ब्लास्ट, 7 लोगों की गई जान, कई लोग बुरी तरह जख्मी, तीन मंजिला इमारत…

BIHAR : भागलपुर में हेवी ब्लास्ट, 7 लोगों की गई जान, कई लोग बुरी तरह जख्मी, तीन मंजिला इमारत…

Share this:

Bihar (बिहार) के भागलपुर में शक्तिशाली धमाके में 7 लोगों की जान चली गई। धमाका 3 मार्च की देर रात में होने की सूचना है। इसकी वजह से तीन मंजिला इमारत जमींदोज हो गई। आसपास के कई अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पड़ोसियों का कहना है कि इस मकान में बम बनाए जाते थे। यह भी कहा गया है कि पीड़ित परिवार पटाखे बनाने का कारोबार करता है। मलबे में दबे लोगों को तुरंत निकालकर अस्पताल भेजा गया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई गई है। 4 मार्च को प्रशासन की टीम ने जेसीबी से जमींदोज मकान व आसपास की इमारतों के क्षतिग्रस्त हिस्सों का मलबा हटाया।

पटाखा और देसी बम से हुआ धमाका

एएनआई के अनुसार, हादसे में सात लोगों की मौत होने और कई के घायल होने की खबर है। धमाका तातारपुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। भागलपुर के कलेक्टर सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि धमाके की वजह से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। घटना काजवलीचक इलाके में यतीमखाने के पास हुई। बताया जा रहा है कि हादसे में 12 लोग जख्मी हुए हैं। जिस मकान में धमाका हुआ, वह कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर दूर है। भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा, शुरुआती जांच में बारूद, अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम की जांच के बाद तय होगा कि धमाका किस वजह से हुआ।

4 किलोमीटर में भूकंप जैसे झटके

विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि घटनास्थल से चार किलोमीटर की परिधि में आने वाले मकान में मौजूद लोगों को भूकंप जैसे झटके महसूस हुए। धमाके के बाद पूरे इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। इस कारण पुलिस बल तैनात कर स्थिति संभालना पड़ी।

Share this: