Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BIHAR : मुजफ्फरपुर में हाई स्पीड सूमो ने एक दर्जन लोगों को रौंदा, महिला सहित 3 की गई जान, आधा दर्जन…

BIHAR : मुजफ्फरपुर में हाई स्पीड सूमो ने एक दर्जन लोगों को रौंदा, महिला सहित 3 की गई जान, आधा दर्जन…

Share this:

Bihar (बिहार) के मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एनएच-27 फोरलेन पर 15 मार्च की देर शाम शाम पखनाहा चौक पर अनियंत्रित प्रशासन लिखी सूमो गाड़ी ने एक दर्जन लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की जान चली गई। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। हादसे में मीनापुर के पखनाहा निवासी निको देवी (50) व मोतीपुर के सेंदुआरी गजसिंह गांव के रीतू राम (40) की मौत हो गई। हादसे में घायल मीनापुर थाने के अकुराहां निवासी नागेंद्र पंडित, मीनापुर के ही पिपरा निवासी मो. निसार का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। अन्य घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आक्रोशित लोगों ने एनएच को किया जाम

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया है। इससे एनएच पर कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे पखनाहा चौक पर तेज रफ्तार सूमो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद संतुलन बिगड़ने से सूमो एक साइकिल सवार को रौंदते हुए सर्विस लेन में कई लोगों को कुचलने के बाद चाय-नाश्ते की दुकान को तोड़ती हुई बेसमेंट में बनी एक दुकान से टकराकर रुक गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर हाहाकार मच गया। चंद मिनट में चौक के लोग वहां जुट गए। घटना की सूचना मिलने पर आनन फानन में पानापुर ओपी पुलिस वहां पहुंची। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए कांटी पीएचसी ले गई। वहां से सभी घायलों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।

सूमो में सवार लोगों का पता नहीं चला

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीन लोग नाजुक हालत में थे। दुर्घटनाग्रस्त सूमो पटना नंबर की है। उसपर प्रशासन लिखा हुआ है। उसमें सवार लोगों का पता नहीं चल रहा है। डीएसपी (प्रभारी) मनोज पांडेय ने बताया है कि पखनाहा में हाईवे पर दुर्घटना हुई है। गाड़ी जब्त कर ली गई है। दो लोगों की मौत हुई है। घायलों की जानकारी जुटाई जा रही है। सूमो पर सवार लोगों की तलाश भी की जा रही है। गाड़ी पर प्रशासन लिखा हुआ है। उसकी जांच की जा रही है।

Share this: