Bihar (बिहार) के नवादा जिले से ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 1 अप्रैल को एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को खटिया से बांधकर उसका गला रेत डाला। उसे मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, इसके बाद उसने अपनी दो मासूम बेटियों को भी पसुली से गला रेत कर मार डाला। घटना उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप का है। सूचना मिलने के बाद गांव पहुंची पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर झोपड़ी के समीप से हत्या के लिए इस्तेमाल की गई पसुली को बरामद कर लिया गया है।
खेती-बाड़ी वह मजदूरी करता था पति
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,हत्यारा दीपक चौधरी (30 वर्ष) माधोपुर गांव के श्रवण चौधरी का बेटा था। वह खेती-बाड़ी व मजदूरी के अलावा पेशागत ताड़ी उतारने का काम करता था। मृतकों में उसकी पत्नी सावित्री देवी (25 वर्ष), उसकी बेटियां काजू कुमारी (03 वर्ष) व दिव्या कुमारी (01 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने पंचनामा तैयार करने के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया है कि माधोपुर गांव से 3-4 किमी दूर जंगल के किनारे एक युवक द्वारा पत्नी और दो छोटी बच्चियों की पसुली से गर्दन रेत कर हत्या कर दी गई। वहां पर हत्यारे ने मवेशियों के रखने के लिए झोपड़ी बना रखी थी। पत्नी गांव से खाना लेकर बच्चियों के साथ वहां गई। इसी दौरान उसने तीनों की बारी-बारी से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह गांव में छुपा हुआ था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत होता है। पूछताछ के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा।