Bihar (बिहार) के सीवान और बेतिया जिले में 9 मार्च को संदिग्ध स्थिति में 5 लोगों की मौत की खबर आ रही है। जिन परिस्थितियों में मौत हुई है, उसे लेकर आशंका जताई जा रही है कि इन सभी ने जहरीली शराब पी थी। सीवान में मरे 3 लोगों के परिजन शराब पीने की बात कह रहे हैं, लेकिन बेतिया में हुई 2 लोगों की मौत के बारे में परिजन बोलने से कतरा रहे हैं। घटना सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के पक्कलिया पंचायत के ढेबर गांव और बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के खापटोला गांव की है। बता दें कि पिछले साल भी नौतन थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी।
सिवान में मृतकों के शवों को परिजनों ने जला दिया, पुलिस कर रही जांच
सिवान में मृतकों के परिजनों का कहना है कि उनके परिवार के सदस्य की मौत जहरीली शराब से हुई है। परिजनों ने बताया, गांव में सभी लोगों ने शराब पी थी। इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उनकी मौत हो गई। मृतकों में ढेबर निवासी लालधर मांझी के 35 वर्षीय पुत्र कमलेश मांझी, स्व.रामप्रश्न मांझी के 70 वर्षीय पुत्र अवध मांझी तथा लाल मोहम्मद मियां के पुत्र 30 वर्षीय नूर मोहम्मद शामिल हैं। शराब मामले में फंसने के डर से मृतक के परिजनों ने शव को जला दिया है। जैसे ही मौके पर पुलिस पहुंची, सभी श्मशान घाट से भाग गए। मौके पर पहुंचे महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों से पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रही है।
बेतिया में मौत को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बचने की कर रही कोशिश
बेतिया में दो लोगों की मौत को लेकर स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि दोनों की मौत शराब पीने से ही हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि- ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। शराब के नाम पर वह कुछ भी कहने से बच रहे हैं।’ स्थनीय लोगों ने बताया कि मृतकों ने नौतन थाना के पांडे टोला लछमीपुर में मंगलवार की शाम देसी चुलाई शराब पी थी। इसके बाद देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन इलाज कराने के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। परिजन भी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।