Bihar (बिहार) में स्थानीय निकाय कोटे से हुए विधान परिषद (MLC) चुनाव परिणाम पर जदयू के वरिष्ठ नेता व राज्य के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने बीजेपी के कुछ नेताओं को कटघरे में खड़ा किया। कहा है कि बिहार भाजपा के कुछ नेताओं की बयानबाजी के कारण खराब रिजल्ट की स्थिति उत्पन्न हुई है। बिहार भाजपा के कुछ बड़बोले नेताओं ने ऐसे बयान दिए,जिससे मतदाताओं में यह भ्रम उत्पन्न हो गया कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है। इसका खामियाजा एनडीए को खराब चुनाव परिणाम के रूप में भुगतना पड़ा है। एकजुटता दिखती तो विप चुनाव के परिणाम कुछ और होते। एनडीए को और अधिक सीटों का लाभ होता।
बयानबाजी के पहले सोचना चाहिए
बिजेंद्र यादव ने ने कहा कि यदा-कदा बिहार भाजपा के नेता कुछ न कुछ बयान देते रहते हैं। इससे लोगों में भ्रम उत्पन्न होता है। गठबंधन में कभी कोई बड़ी पार्टी होता है तो कोई छोटी। इसका यह अर्थ नहीं कि नेता से समझौता किया जाए। बयानबाजी करने से पहले यह सोचना चाहिए कि एनडीए का आधार ही विकास है। लेकिन इन दिनों यह देखा जा रहा है कि प्राय: अनुभवहीन नेता हर दिन कुछ न कुछ बोलते रहते हैं। अखबारों में छाए रहने की प्रवृत्ति के कारण ही एनडीए को नुकसान हो रहा है।