Bihar-Jharkhand News : बिहार और झारखंड की तीन नदियों को एक दूसरे से कनेक्ट करने के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना में स्टडी जारी है। इस प्रोजेक्ट के अनुसार, बिहार में झारखंड की स्वर्णरेखा और दामोदर नदी को कनेक्ट किया जाएगा। नीतीश सरकार ने एनआईटी को इस संबंध में तकनीकी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। अगले डेढ़ साल के भीतर संस्थान के विशेषज्ञ इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेंगे। एनआईटी पटना के प्रोफेसर स्टडी कर बताएंगे कि इन नदियों को जोड़ने से पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ेंगे, इसके फायदे और नुकसान क्या होंगे और लागत क्या आएगी। स्टडी में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसकी फंडिंग नेशनल वाटर डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा की गई है।
37 नदियों को आपस में जोड़ने का प्लान
एनआईटी पटना के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. रमाकर झा ने बताया कि इस परियोजना में पूरे देश की 37 नदियों को एक-दूसरे के साथ जोड़ना है। इनमें 14 नदियां हिमालय क्षेत्र की हैं, जबकि 16 सेंट्रल और दक्षिण भारत की है। शेष बची नदियां देश के अलग-अलग हिस्सों की है। बिहार की गंगा और झारखंड की दामोदर और स्वर्णरेखा को जोड़ने से जुड़ी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी एनआईटी पटना को मिली है। प्रो. रमाकर झा एनआईटी पटना में स्थापित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद चेयर फॉर वाटर रिसोर्स के चेयर प्रोफेसर भी हैं।