आरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह (आरके सिंह) की पहल पर तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आरा से झारखंड की राजधानी रांची तक के लिए शुरू की गई ट्रेन सेवा को अब जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन तक विस्तारित करने की योजना पर कार्य शुरू हो गया है। जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरन महतो ने आरा से रांची तक चलने वाली आरा- रांची एक्सप्रेस को जमशेदपुर टाटा तक विस्तारित करने के लिए रेल मंत्रालय को सुझाव दिया है।जमशेदपुर सांसद के सुझाव पर रेल मंत्री के सचिव वेद प्रकाश ने इस पर पहल शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आरा- रांची एक्सप्रेस ट्रेन अब जल्द ही जमशेदपुर तक चलने लगेगी।
जमशेदपुर के सांसद ने की थी मांग
आरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या चार के पूरी तरह तैयार हो जाने और जल्द ही नए प्लेटफॉर्म और वाशिंग पिट के उदघाटन की संभावना को देखते हुए रेल मंत्री के सचिव ने आरा रांची एक्सप्रेस को आरा से रांची परिचालन के बाद अब जमशेदपुर तक विस्तारित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पूर्व मध्य रेलवे ने इस ट्रेन को टाटा तक विस्तारित करने के जमशेदपुर सांसद के सुझाव को धरातल पर उतारने को लेकर कागजी कार्रवाई को आगे बढ़ाने की दिशा में पहल शुरू कर दिया है।
दानापुर -हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को भी आरा से खोलने की मांग
इधर, लोगों ने कैपिटल एक्सप्रेस, गंगा दामोदर एक्सप्रेस, दानापुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को भी आरा से खोलने की मांग की है। आरा जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या चार के उद्घाटन होने के बाद यहां से रांची, टाटा के अलावे हावड़ा तक के ट्रेनों का परिचालन शुरू करने में काफी सुविधा हो जाएगी और पटना और दानापुर रेलवे स्टेशनों से खुलने वाली ट्रेनों का इन स्टेशनों पर से दबाव भी कम होगा।